जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों मे अब विभाग खाली नहीं रहेंगे। यहां किसी विभाग के शिक्षक नहीं हैं, वहां दूसरे कॉलेज से शिक्षक अध्यापन और आंतरिक परीक्षा के लिए भेजे जाएंगे। यह निणर्य कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ हुई बैठक में लिया गया। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित इस विशेष बैठक में विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दों, विशेषकर अकादमिक और परीक्षा संबंधी समस्याओं पर मंथन करते हुए समाधान के लिए सुझाव मांगे गए। कुलपति ने जोर दिया कि निर्धारित पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जाए और परीक्षाएं समय पर ही आयोजित हों। इसी दौरान सहमति बनी कि जिन महाविद्यालयों में किसी विषय के शिक्षक नहीं हैं, वहां अन्य महाविद्यालयों से, जहां एक से अधिक शिक्षक...