पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा वरीय अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार पूर्णिया में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। सभी संबंधित अधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की त्रुटि रहित निष्पादन निर्धारित समय पर सुनिश्चित करें। इसके बाद मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कोषांग) के तहत महानंदा सभागार पूर्णिया के बाहरी कैम्पस में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया...