भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर। मुहर्रम जुलूस के दौरान ठोंस व्यवस्था रखने के लिए जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम तक सभी लोग जुटे हुए है। शनिवार को कई इलाकों से निकाला गया जुलूस सराय स्थित इमामबाड़ा पहुंचने लगा था। इसको लेकर नगर निगम की ओर से ठोस व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सुबह से ही कई कवायद की गयी। जिसमें इलाके में गड्ढों का भराव, रोशनी की व्यवस्था आदि का खास ध्यान रखा गया था। इधर नगर आयुक्त शुभम कुमार खुद पूरी तैयारियों की मॉनिटरिंग करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...