मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका। जिन इलाकों में महिलाओं का रोजगार बढ़ा है, वहां वोटर भी इस बार बढ़े हैं। मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार के बंपर मतदान में इसका असर दिख रहा है। माना जा रहा है कि महिलाएं आत्मनिर्भर हुईं तो रोजगार के लिए बाहर जाने की निर्भरता में कुछ कमी भी आई है। इन महिलाओं की वजह से पुरुषों का भी पलायन रुका है, जिससे वोट प्रतिशत बढ़ा है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कई सीटें ऐसी हैं, जहां सबसे अधिक वोटिंग हुई है। इन इलाकों में केवल महिलाओं का ही वोट प्रतिशत नहीं बढ़ा है, बल्कि पुरुषों का भी वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है। वोट प्रतिशत बढ़ने के पीछे के कई कारणों की पड़ताल की जा रही है। इनमें खास यह है कि यह केवल इत्तिफाक नहीं है कि जहां महिलाओं की कमाई बढ़ी...