फतेहपुर, जुलाई 24 -- फतेहपुर। मलवां ब्लाक के बरमतपुर गांव में मनमाने तरीके से दलित दिव्यांग का घर ढहाए जाने को मामले को लेकर बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कहा कि जिले में दलितों, पिछडों और गरीबों को न्याय दिए जाने के नाम पर अफसर भेदभाव कर रहे है। बिना जांच पड़ताल मनमाने तरीके से घर ढहाया जा रहा है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। कहा कि जिन अफसरों के आदेश पर दलित का घर ढहाया गया, वह भी दोषी हैं लेकिन सच्चाई सामने आने पर छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर उन्हें बचाया जा रहा है। विधायक ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट में दलित परिवार का किसी अन्य चकमार्ग पर आंशिक अतिक्रमण था। जिस गाटा संख्या में अतिक्रमण था उसे गिराने का कोई आदेश भी नहीं था, लेकिन अफसरों के दबाव में राजस्व टीम ने मनमाने त...