नई दिल्ली, अगस्त 14 -- यूपी विधानसभा में नॉनस्टॉप चर्चा में सीएम योगी ने कहा कि 187 सदस्यों ने भाग लिया। चर्चा में शामिल हुए सदस्यों का आभारी हूं। विधानसभा सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ शायराना अंदाज में विपक्ष पर बरसे। योगी ने शायरी कही कि बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, आग लगाकर आज बहारों की बात करते हैं।, जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीबों के मारो की बात करते हैं। योगी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ अपने तक सीमित है। 24 घंटे तक लगातार चर्चा चल रही है। चर्चा लोकतंत्र को मजबूत करती है। यूपी देश की ऊर्जा का केंद्र बिंदु है। आध्यात्मिक सांस्कृतिक ऊर्जा का केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास विजन डाक्युमेंट 2047 पर हम लोगों की राय लेकर रणनीति बनानी है। यह जरूरी है कि सदस्य इसमें भाग लें और इसमें रुचि लें। इस चर्चा ने 24 घं...