प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर किसी ने प्रपत्र के साथ फोटो नहीं दी है। या कोई सूचना बदलना चाहते हैं तो उसे भी बदल सकते हैं। डीएम ने बताया कि इस वक्त इसके लिए भी समय है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वो जो भी सुधार है वो करा लें। जिससे कोई कमी न रहे। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की सूची वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। ऐसे में मतदाता अपने नाम को इस वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। अगर किसी का नाम इसमें है तो सक्षम अधिकारी के पास जाकर अपना विवरण उपलब्ध करा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...