फरीदाबाद, मई 14 -- जिन्न की औलाद समझकर बच्चे को आगरा नहर में फेंकने वाली आरोपी मां और उसे बहकाने वाली महिला तांत्रिक को बीपीटीपी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 36 घंटे बाद आगरा नहर से मासूम के शव को भी ढूंढ़ लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मां की पहचान सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा लुकरा और महिला तांत्रिक की पहचान मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी मिता भाटिया के रूप में हुई है। तांत्रिक भी सैनिक कॉलोनी में ही परिवार के साथ रहती है। रविवार रात करीब नौ बजे मेघा लुकरा ने बीपीटीपी पुल से अपने दो वर्षीय बेटे तन्मय उर्फ रौनिक को आगरा नहर में फेंक दिया। मेघा के पति कपिल लुकरा ने शिकायत में बीपीटीपी थाना की पुलिस को बताया था कि उनका इंटिरियर का कारोबार है। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी मान्या करीब 14 साल की है। जबकि तन्मय उर्फ रौनिक करीब दो साल ...