आरा, मई 21 -- आरा। आरा-बक्सर फोरलेन स्थित जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज की ओर से फूड एंड फन फेस्ट का आयोजन किया गया l इसमें एमबीए, बीबीए और बीसीए के छात्रों ने भाग लिया l उद्घाटन मेयर इंदु देवी, डॉ एस के रूंगटा, चेयरमैन डॉ आदित्य विजय जैन, वाइस चेयरमैन सीपी जैन ने किया l इस आयोजन से छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्सुकता दिखी l इस आयोजन में छात्रों की ओर से खाने-पीने और फन गेम्स के स्टाल लगाये गये l छात्रों को बाजार में अवसर और समस्याओं से रू-ब-रू कराया गया l चेयरमैन ने कहा कि जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज हमेशा छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न आयोजन करता रहा है l प्राचार्य डॉ तुषार आर्य ने कहा कि जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज उद्यम को प्रोत्साहित करने के तहत छात्रों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए इस फेस्ट का आयोजन किया गया l सीपी जैन, अरिहंत ...