नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- बॉलीवूड का सदाबहार गीत 'एक मुलाकात जरूरी है ...', आजकल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है। दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई बातचीत के बाद ट्रंप बेहद प्रसन्न नजर आए। यही वजह रही कि उन्होंने कहाकि आज हमारे किसान बहुत खुश होंगे। गुरुवार को ट्रंप ने बताया कि शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक 'कभी न भूलने वाली' रही, जहां दोनों ने व्यापारिक तनाव कम करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई अहम समझौते किए। अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी मुलाकात शानदार रही। हमारे दोनों देशों के बीच पहले से ही बहुत सम्मान है, और अब जो कुछ हुआ है, उससे यह और मजबूत होगा। हम कई मुद्दों पर सहमत हुए हैं, कुछ तो बेहद महत्वपूर्ण मुद्दो...