नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- सीनेटर्स के साथ बैठक के दौरान बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात का अनुभव साझा किया। इस दौरान उन्होंने खासतौर से जिनपिंग से साथ पहुंची टीम का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने कभी भी इतने डरे हुए लोग नहीं देखे। खास बात है कि ट्रंप ने इच्छा जताई है कि वह अपनी कैबिनेट भी जिनपिंग की तरह ही चाहते हैं। चीनी राष्ट्रपति को लेकर ट्रंप ने कहा, 'राष्ट्रपति शी मजबूत व्यक्ति हैं। समझदार आदमी हैं।' उन्होंने बैठक के दौरान पाया कि जिनपिंग से साथ पहुंचे लोग एकदम शांत बैठे थे। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी जीवन में इतने डरे हुए लोगों को नहीं देखा है।' उन्होंने बताया कि जब एक व्यक्ति से बात करने की कोशिश की, तो सामने से कोई भी जवाब नहीं आया। ट्रंप ने कहा, 'मैंने पूछा, क्या आप मुझे जवाब देने वाले...