बदायूं, दिसम्बर 28 -- एक दिवसीय अटल स्मृति सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएमबृजेश पाठक ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि विपक्ष तो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को लेकर भी तमाम सवाल खड़े करता है लेकिन ऐसा नहीं बोलना चाहिए। अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश समाज और राष्ट्रीयता के लिए गुजार दिया। अटल जी देश की आजादी के लिए भी जंग लड़ी और मोर्चा संभाला ऐसे महापुरुष के लिए सवाल खड़ा करना केवल विपक्ष का काम है। शहर के द पर्ल लोन में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन 115 विधानसभा बदायूं में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल हुए। यहां विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हर प्रसाद सिंह पटेल एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता शामिल रहे। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण सूची कार...