बदायूं, दिसम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। बदायूं में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वें प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। राजनीति के आने वाले कल में आप सभी के बीचे के युवा सांसद व मंत्री बनेंगे। भारत माता हमारी मां है और भारत सभी देवियों का रूप है। हम वंदे मातरम को इसीलिए बढ़वा देते हैं और देश की सबसे बड़ी संसद में वंदेमातरम बोलते हैं। वंदेमातरम को जो लोग गाने से कतराते हैं, ऐसे लोग हमारे देश समाज के हितैषी कभी नहीं हो सकते। ऐसे लोग देशविरोधी ताकतें हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज इस मंच से में बताना चाहता हूं कि मैं छात्रसंघ चुनाव के बहाल होने का पक्षधर हूं। छात्र राजनीति ने मुझे पहचान दी और लखनऊ विश्विद्यालय ने जो मुझे दिया, वह सब मैं कभी नहीं भू...