फिरोजाबाद, अक्टूबर 23 -- फिरोजाबाद, त्यौहार के बाद शहर के विकास कार्यों को लेकर कवायद तेज हो गई है। इस संबंध में सभी निर्माण कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह वर्क आर्डर वाले कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करते हुए समय सीमा के अंदर कार्यों को संपन्न कराएं। आगामी दो या तीन दिन में बैठक के दौरान निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जो भी निर्माण कंपनी निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। दीपावली के अलावा अन्य त्यौहारों के संपन्न होने के बाद नगर निगम शहर के विकास को लेकर प्रक्रिया तेज करेगा। सबसे पहले उन निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिनके वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं तथा निर्माण कंपनी ने अभी तक कार्य शुरू नहीं किए हैं। ऐसी निर्माण कंपनी के संचालकों को नोटिस के माध्यम से जल्द से जल्द ...