लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के दखिनाशेषपुर में रहने वाले 42 वर्षीय संदीप द्विवेदी चर्चा में हैं। लखनऊ और रायबरेली जिले के गांव में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वो मुफ्त महाकुम्भ में स्नान करवाने का काम कर रहे हैं। 18 जनवरी से अब तक दोनों जिलों के 20 गांवों से लगभग 600 लोगों को बस से महाकुम्भ प्रयागराज भेज चुके हैं। जिन लोगों को महाकुम्भ भेजा जा रहा है, उनके लिए बस से जाने, लाने के साथ खाने-पीने और शिविर में रहने की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। शिविर में आंखों की जांच करवाकर निःशुल्क चश्मा भी दिया जा रहा है। रायबरेली सीमा के पास निगोहां के दखिनाशेषपुर में रहने वाले संदीप द्विवेदी अरुणाभ फाउंडेशन नाम की संस्था चलाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ को लेकर काफी लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा। लेकिन ऐसे कई...