बाराबंकी, सितम्बर 22 -- देवा शरीफ। फैय्याज हुसैन वारसी दस दिवसीय लगने वाला देवा मेला एवं प्रदर्शनी कुर्बान अली शाह के नाम पर कमेटी कई करोड़ की आमदनी भले करता हो लेकिन उनकी ही मजार आज उपेक्षित है। कमेटी न तो मजार शरीफ की रंगाई पुताई कराती है और न ही रास्तों पर हो चुके अतिक्रमण को हटाने में रुचि ले रही है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। मेला उद्घाटन के सिर्फ 16 दिन शेष बचे हैं। कमेटी के आवभगत व वीआईपी कैंपों पर ही खर्च होती है रकम: देवा मेला में ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम, कमेटी के सदस्यों औऱ वीआईपी कैम्पो पर तमाम पैसा खर्च किया जाता। लेकिन जिनकी याद में इतना बड़ा मेला लगता है कुर्बान अली शाह उर्फ दादा मियां की मजार की व्यवस्थाओं और साज सज्जा, रंगाई पुताई व झालरों की सजावट की अनदेखी कमेटी द्वारा की जाती है। स्थानीय लोगों का कह...