नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते एक अनोखे तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसमें तीन ऊंटों को शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। ये ऊंट अब उत्तरी दिल्ली के बुलेवार्ड रोड पर तीस हजारी कोर्ट के सामने बने सरकारी पशु आश्रय में मेहमान बनकर रह रहे हैं।जंगल से दिल्ली की सड़कों तक ऊंटों का तस्करी मिशन गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद से संगम विहार की ओर जंगल के रास्ते 2 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें ढो रहे तीन ऊंटों को पकड़ा। इनके साथ पांच तस्कर भी धराए, जो इस अनोखे तरीके से पुलिस की नजरों से बचकर शराब की खेप ले जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, जंगल के रास्ते ऊंटों का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि चेकपॉइंट्स से बचा जा सके और कोई शक न करे।सरकारी आश्रय में रह रहे ऊंट शनिवार को इन ऊंटों को दिल्ली सोसाइटी फॉर प्रिवें...