लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर कांग्रेस के शीर्ष स्तर से हो रही बयानबाजी को लेकर प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह मंगलवार को बिफर पड़े। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़े ही तीखे स्वरों में बिना किसी का नाम लिए उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि जिनकी मां और बहन ने कभी सिंदूर नहीं लगाया, वो क्या जानें उसका महत्व। न बहन ने और न ही उनकी मां ने चूड़ियां पहनी वे क्या जाने राखी का महत्व। ऐसे लोगों द्वारा सिंदूर की बात करना अशोभनीय है। ये कभी सरकार से तो कभी सेना से जवाब मांगते हैं। दिनेश प्रताप ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में वही एक मात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने देश को एक भरोसा दिलाया है। अब तक ऐसा कोई नेता न...