नवादा, सितम्बर 22 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता नवरात्र और दुर्गापूजा करीब आते ही पकरीबरावां प्रखंड भक्तिमय हो उठा है। गांव-गांव में पूजा समितियों की बैठकों का दौर चल रहा है, जहां भव्य आयोजन की रूपरेखा तय की जा रही है। बजट, सजावट, लाइटिंग, झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा जारी है। प्रखंड के कोनन्दपुर, धमौल, रेवार, बुधौली, प्रखंड मुख्यालय, मेघीपुर, धेवधा, कुढ़ेता समेत अन्य गांवों में माता रानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। इनमें धमौल दुर्गा मंदिर विशेष पहचान रखता है। यहां की प्रतिमा और पूजा व्यवस्था पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र रहता है। कलश स्थापना के दिन भव्य शोभायात्रा निकलती है, जिसमें आकर्षक झांकियां, दुर्गा वाहिनियां और मां की जयकार करते हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। नवरात्र में प्रतिदिन संध्या आरती का आ...