नई दिल्ली, जुलाई 29 -- संसद के मॉनसून सत्र में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोकसभा में तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल विमानों का नाम लिए बगैर सवाल उठाया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, "जिन (विमानों) की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वो कितने उड़े?" इसके अलावा, सपा प्रमुख ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा वाले दिन ही कश्मीर में ऑपरेशन महादेव संचालित होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुठभेड़ कल ही क्यों हुई।राफेल पर क्या बोले अखिलेश यादव? अखिलेश यादव ने कहा, "हम वॉर के खिलाफ और हम वॉर नहीं चाहते हैं। लेकिन सीमा पर शांति रहे। हम पर कोई अतिक्रमण न करे।" उन्होंने कहा, "मैं आज भी कहता हूं... ये लड़ाई आप पाकिस्तान से नहीं ...