रांची, मई 4 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड मुस्लिम युवा मंच समेत सामाजिक संगठनों के बैनर तले रविवार को डोरंडा उर्स मैदान में वक्फ संशोधित कानून के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। विरोध सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में तख्तियां लिए लोगों ने हर हाल में संशोधित वक्फ कानून का विरोध करने की बात कही। शाहीद अय्यूबी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि जिन लोगों की देश की आजादी और संविधान के निर्माण में कोई भूमिका नहीं है, वही सत्ता का दुरुपयोग कर संविधान को बदलना चाह रहे हैं। मगर देश के नागरिक ऐसा नहीं होने देंगे। जिस तरह से वक्फ कानून में बदलाव किया गया है, वह किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। मौके पर आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि भारत में ह...