दुमका, मार्च 24 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बौडि़या ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत के मंगलाचरण के साथ आज की कथा का आरंभ हुआ।श्री धाम वृंदावन से पधारी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महामंडलेश्वर स्वामी मां ध्यानमूर्ति गिरी ने बताया कि मंगलाचरण अति आवश्यक है। जिनका मंगल आचरण हो उन्ही का मंगलाचरण होता है। और श्रीमद् भागवत में केवल सत्य को प्रतिपादित किया गया है। सिर्फ सत्य की वंदना की गई है‌। इसके बाद भागवत कथा के अद्वितीय वक्ता श्री शुकदेव जी महाराज के जन्म कर्म की कथा सुनाई। नारद जी द्वारा वेद व्यास जी के क्षोभ को दूर करने के लिए अपने पूर्व जन्म की कथा सुनाई ।एवं अद्वितीय श्रोता परीक्षित महाराज के जन्म की कथा श्रवण कराई कि किस प्रकार भगवान ने गर्व में परीक्षित जी महाराज के प्राणों की रक्षा की कुंती स्...