आरा, मई 2 -- -मां काली के नवनिर्मित मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड के जितौरा बाजार स्थित मां काली के नवनिर्मित मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य जलभरी सह शोभायात्रा से हुआ। शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हुई। जितौरा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी हाथों में कलश व झंडा-पताका के साथ शामिल हुए। गाजे-बाजे, रथ, हाथी-घोड़े, ऊंट व डीजे के साथ निकली शोभायात्रा बरांव मोड़, जितौरा बाजार, जमुआंव मोड़, रकटू टोला, रोझाई टोला से होती हुई सुंदर टोला पोखरा पहुंची। सुंदर टोला में महान संत भूलन दास जी महाराज के सानिध्य में जल का आहरण किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की ओर ...