नई दिल्ली, मई 28 -- लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे। 228 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए जितेश ने 33 गेंदों पर 85 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जितेश से जब उनके गेम प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली के आउट होने के बाद उनकी नजरें गेम को अंत तक ले जाने की थी। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने भी जितेश में आत्मविश्वास फूंककर अपना रोल अदा किया। यह भी पढ़ें- पहले सीजन में पाकिस्तानी, IPL में कब कौन बना ऑरेंज-पर्पल कैप विनर; जानिए रिकॉर्ड मैच के बाद जितेश शर्मा ने बताया, "मैं अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकता, मैं बस वर्तमान में रहने के बारे में सोच रहा था। जब विराट आउट हुए तो मैंने खेल को गहराई तक ले जाने के...