नई दिल्ली, जनवरी 14 -- आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का अहम हिस्सा बन चुके जितेश शर्मा ने बीते दिनों आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में आरसीबी के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली को शामिल नहीं किया है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।धोनी को बनाया कप्तान, कोहली ड्रॉप जितेश शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। गिलक्रिस्ट को उन्होंने अपनी टीम का विकेटकीपर भी बनाया है। तीसरे नंबर पर जितेश की टीम में सूर्यकुमार यादव जबकि चौथे स्थान पर महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को जगह मिली है। 5वें स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को जगह दी है, जबकि हार्दिक पांड्या टीम म...