नई दिल्ली, मई 28 -- IPL 2025 लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे। 228 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए जितेश ने 33 गेंदों पर 85 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। जितेश का स्ट्राइक रेट पारी के दौरान 257.58 का रहा। उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जैसे ही छक्के के साथ जितेश ने RCB को जीत दिलाई उनका और पूरी टीम का सेलिब्रेशन देखने लायक था। जितेश ने इस सेलिब्रेशन के दौरान एलएसजी के गेंदबाज आवेश खान को चिढ़ाया भी। यह भी पढ़ें- IPL 2025 लीग स्टेज खत्म होने के बाद पंजाब नंबर-1, ऑरेंज-पर्पल कैप पर किसका राज? जितेश शर्मा का ये सेलिब्रेशन देख आपकी 2 साल पुरानी यादें ताजा हो जा...