नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बीसीसीआई ने मंगलवार को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम के सामने आते ही खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चा शुरू हो गई। श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर हैरान हैं, क्योंकि अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। हालांकि इन सबके बीच चयनकर्ताओं ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पर भरोसा जताया है। जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हैं और ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने जितेश शर्मा को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने जितेश शर्मा के अलावा संजू सैमसन को भी टीम में रखा है। एशिया कप टीम चयन को बार...