नई दिल्ली, मई 28 -- RCB IPL Qualifier 1: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने एलएसजी को हराकर क्वॉलीफायर-1 का टिकट कटा लिया। यह संभव हुआ आरसीबी के कार्यवायक कप्तान जितेश शर्मा के पावर की बदौलत। जितेश ने बेहद अहम मौके पर अपने बल्ले से फायर करते हुए क्वॉलीफायर आरसीबी के नाम कर दिया। क्वॉलीफायर वन में रहने का फायदा आरसीबी को इस तरह से मिलेगा कि उसे फाइनल खेलने का एक मौका और मिलेगा। मैच की बात करें तो एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। लेकिन विराट कोहली (54) और कप्तान जितेश शर्मा (85) के अर्धशतक उन पर भारी पड़ गए। क्वॉलीफायर-1 का आरसीबी के लिए मायने क्याआईपीएल में नियम ऐसा है कि प्लेऑफ के लिए चार टीमें क्वॉलीफाई करती हैं। इसमें प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें आपस में क्वॉलीफायर-1 खेलती हैं। जबकि तीसरे और चौथे ...