सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- सुलतानपुर। धारदार हथियार और लाठी डंडा से मारकर जितेंद्र यादव की हत्या करने के मामले में आरोपी संदीप वर्मा और राम नरायन को हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। आरोपियों के वकील शेख नजर अहमद ने बताया कि दो साल पूर्व सोनबरसा निवासी हृदय राम यादव के पुत्र जितेन्द्र की हत्या में आरोपी जेल में बन्द थे। मुकदमे में संदीप और राम नरायन के साथ ही आलोक, अजय वर्मा और जीतलाल भी आरोपी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...