बांका, मई 26 -- बांका, एक संवाददाता। रविवार को बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा, बाँका का द्वितीय जिला सम्मेलन पुराना असपताल परिसर, बांका में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता साथी नरेन्द्र कुमार पाठक के द्वारा की गई। इस सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में महासंघ के पूर्व जिला मंत्री- चित्रधर सिंह, वर्तमान जिला मंत्री-सनत कुमार ठाकुर एवं अध्यक्ष - अजीत के द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया गया। सम्मेलन में महासंघ के जिला मंत्री, उपाध्यक्ष अजय कुमार चौहान, प्रमंडलीय मंत्री-सुबोध यादव, पूर्व जिला मंत्री चित्रधर सिंह एवं अन्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष-जितेन्द्र प्रसाद सिंह तथा चेतन आनंद ने अपने वक्तव्य में संगठन को मजबूत बनाने एवं कर्मचारित की समस्याओं के निदान करवाने से दिशा में सार्थक पहल करने का आह्वान किया। तत्पश्चात पर्यवेक...