बागेश्वर, अगस्त 27 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कांडा इकाई के लिए अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जितेंद्र वर्मा अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 23 मतों से हराया। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जीतने के बाद अध्यक्ष को प्रमाणपत्र जारी किया गया। जीतने पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। पीठासीन अधिकारी वीरेंद्र नगरकोटी, मतदान अधिकारी दरपान सिंह धपोला, आलम मेहरा सेक्टर मजिस्ट्रेट हीरा सिंह कर्म्याल, तेज सिंह नगरकोटी, सुरेन्द्र माजिला की देखरेख में बुधवार को कालिका मंदिर परिसर में संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 121 मत पड़े। इसमें से दो मत निरस्त हुए। जितेंद्र वर्मा को 59, धीरज गड़िया को 38 तथा नवीन धपोला को 22 मत मिले। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री हरीश सोनी, जिलाध्...