कोडरमा, दिसम्बर 26 -- सतगावां। अंबाबाद के खवासडीह निवासी जितेंद्र बिरहोर की मौत के बाद उनके परिवार की सहायता के लिए पंचायत की ओर से पहल की गई है। अंबाबाद पंचायत के मुखिया पति नारायण राय ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान की तथा अनाज भी उपलब्ध कराया। इस अवसर पर नारायण राय ने कहा कि जितेंद्र बिरहोर के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके भरण-पोषण के लिए तत्काल सहयोग की आवश्यकता थी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि बिरहोर परिवारों के लिए कंबल आ चुके हैं और बहुत जल्द उनका वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...