देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून। दून के 68 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई आठवीं उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने 10 हजार मीटर, 05 हजार, 15 सौ मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। इससे पहले भी जितेंद्र गुप्ता दौड़, साइक्लिंग, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। पेशे से व्यापारी गुप्ता ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...