मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में पेशेंट सेफ्टी सेल और इंफेक्शन कंट्रोल नोडल (आईसीएन) का दायित्व नर्सिंग कर्मी जितेंद्र कुमार को सौंपा गया है। वे अब अस्पताल परिसर में स्वच्छता मानकों, संक्रमण रोकथाम, मरीजों की सुरक्षा और मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ को संबंधित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मरीजों की सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों पर सख्ती से अमल कराया जाएगा। वहीं, अभी सेल का दायित्व निभा रहीं एसकेएमसीएच की नर्सिंग स्टाफ संजीता कुमारी यादव को प्रशिक्षण कार्य के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ट्रेनिंग देने को एक वर्ष के लिए विरमित किया गया है। इसके बाद जितेन्द्र को यह जिम्मा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...