बगहा, दिसम्बर 18 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के देव नगर बानूछापर गुमटी के पास हुई ठेकेदार मझौलिया थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी निवासी जितेंद्र सिंह की हत्या में दर्ज केस उठाने के लिए उसकी पत्नी सीमा देवी को अपराधियों ने धमकी दी है। अपराधियों ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। केस नहीं उठाने और रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को गोलियों से भून देने की धमकी भी दी गयी है। घटना बीते नौ दिसंबर की है। इस मामले में सीमा देवी ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें स्टेशन चौक निवासी अभिषेक राय व दो अज्ञात को नामजद किया है। अभिषेक राय मंडल कारा बेतिया में बंद है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि सीमा देवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफ...