नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- जितेंद्र का सोमवार को एक वीडियो सामने आया था जिसे देखकर फैंस भी परेशान हो गए थे। दरअसल, वह फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी जरीन खान की प्रेयर मीट के लिए गए थे और इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाते हैं। इस वीडियो को देख फैंस उनको लेकर परेशान हो गए थे।क्या बोले तुषार अब बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए जितेंद्र के बेटे और एक्टर तुषार कपूर ने बताया कि उनके पिता ठीक हैं। उन्होंने कहा, 'वह बिल्कुल ठीक हैं, वो बस गिर गए थे थोड़ा।'फैंस हो गए थे परेशान बता दें कि जब जितेंद्र गिरे थे तब वहां मौजूद सभी लोग उन्हें उठाने आ गए थे। अच्छी बात यह है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। इतना ही नहीं वह उठने के बाद फोटोग्राफर्स के सामने हंसते भी हैं।जितेंद्र का करियर हिम्मतवाला, कारावान और तोहफा जैसी फिल्म करने वाले जितेंद्र ने अ...