हल्द्वानी, जनवरी 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। सांस्कृतिक व सामाजिक मंच की ओर से दो दिवसीय उत्तरायणी महाकौतिक का आगाज शुक्रवार को गौलापार हीरा कुंवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में हुआ। पहले दिन लोकगायक जितेंद्र और बेबी प्रियंका की जोड़ी ने पहाड़ी गीतों और लोक धुनों पर देर शाम तक लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय स्कूली बच्चों और कलाकारों ने भी कुमाऊंनी और गढ़वाली नृत्य पेश किए। आयोजकों ने बताया कि शनिवार को लोकगायक मनोज आर्या प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, हरेंद्र बोरा, अर्जुन बिष्ट, करन गंगोला, नीरज रैक्वाल, हेमंत बगडवाल, भगवान संबल, निर्मला बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...