सीवान, सितम्बर 15 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमदिरा घाट पर जितिया व्रत रखने वाली महिलाएं रविवार की दोपहर सरयू नदी में स्नान के लिए घाट पर पहुंचीं। महिलाओं ने स्नान के बाद निर्जला उपवास का संकल्प लिया। क्षेत्र की अन्य नदियों और तालाबों पर भी महिलाएं स्नान के लिए पहुंचीं। इस दौरान नदियों में जलस्तर अधिक होने से स्नान में जोखिम था। लेकिन मातृत्व प्रेम के आगे यह खतरा कम नजर आया। घाटों पर भीड़ के बावजूद सुरक्षा का खास इंतजाम था। स्नान के बाद उन्होंने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर परिवारजनों के साथ भगवान को भोग लगाकर भोजन ग्रहण किया। इधर, जीवित्पुत्रिका के लिए माताओं ने नहाय-खाए किया। रविवार को वे 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर व्रत करेंगी और उपवास पूरा होने के बाद पारण करेंगी। अश्विन मास की अष्टमी को माताएं निर्जला व...