कटिहार, सितम्बर 16 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र रोशना थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव के समीप महानंदा नदी में रविवार की शाम दो वर्षीय बालक लापता हो गया है। जिसकी सोमवार को भी तलाश की गयी। मगर अब तक महानंदा नदी में उसका पता नहीं चल पाया है। वहीं दो वर्षीय बालक के लापता होने को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता बालक जितेंद्र केलाबाड़ी थाना आजमनगर का है। स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लापता बच्चे की मां रानी देवी अपने दो वर्षीय बालक को लेकर पिता दिलीप मंडल के साथ इंग्लिश थाना रोशना आयी थी। मां रविवार करीब चार बजे महानंदा नदी किनारे जितिया पर्व को लेकर स्नान करने गई थी। कुछ देर के बाद बच्चा भी मां को ढूंढने महानंदा नदी किनारे जा पहुंचा। नदी में गिरते ही स्थानीय लोगों ने दी सूचना मां नहीं मिलने पर उसने नद...