कोडरमा, सितम्बर 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड की महिलाओं ने इस बार जितिया पर्व को लेकर बाजारों में जमकर खरीदारी की। संतान की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिलाएं खासकर पूजा सामग्री, फल और मिठाई खरीदने के लिए बाजारों में पहुंची। बाजारों में हर ओर उत्साह और चहल-पहल नजर आई। महिलाओं ने 'नहाए-खाए' से इस पर्व की शुरुआत की और 'जीवित्पुत्रिका' पूजा की तैयारी में जुट गईं। इस दौरान पूजन सामग्री, फल, मिठाई और सब्जियों की खपत में भी तेजी देखी गई। खासकर झिंगनी, कद्दू, ओल, साग और अन्य सब्जियों के दामों में उछाल आया। फल और मिठाई के साथ-साथ नारियल और अन्य पूजा सामग्री की बिक्री भी बढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...