साहिबगंज, सितम्बर 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि। माताओं के द्वारा पुत्र के दीर्घायु के लिए रखे जाने वाले जितिया पर्व नहाय खाय के साथ शनिवार को प्रारंभ हो गया। नहा खाई को लेकर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के जामनगर, उधवा ,बरहरवा,केलाबाडी़, भैंसमारी, कांजी गांव, तीन पहाड़, आदि अन्य जगह से व्रती महिलाओं ने उत्तर वाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर झिगली के पत्ते पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर व्रत की विधिवत रूप से शुरूआत किया। पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार में चल-पहल देखने को मिला। विशेष कर मछली मंडी में जबरदस्त भीड़ रहीं ।साथ ही फल दुकानों में भी जमकर खरीदारी किया गया। पर्व को लेकर फल के दामों में भी काफी उछाल देखा गया।जानकारी के अनुसार जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत का बड़ा महत्व है। इस व्रत को माताएं अपने संतान की लंबी आयु, उन...