नवादा, सितम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जितिया व्रत इस वर्ष 14 सितम्बर को होगा। संतान की रक्षा के व्रत पर जीवित्पुत्रिका पूजन करने के लिए व्रती माताएं अखंड निर्जला उपवास रखेंगी। इससे पूर्व 13 सितम्बर को नहाय-खाय होगा। व्रत के अगले दिन 15 सितम्बर की सुबह पारण कर सभी व्रती उपवास का समापन करेंगी। व्रतियों में अभी से ही व्रत की तैयारी की उत्सुकता दिख रही है। शुभ मुहूर्त में पूजन को लेकर व्रत रखने वाली महिलाएं विप्रजनों से अभी से ही पूछताछ करने लगी हैं। संतान प्राप्ति की कामना के लिए जितिया व्रत करने से सभी दु:ख खत्म होने की मान्यता है, जिसको लेकर व्रती माताएं अभी से ही सारी तैयारियों को अंजाम दे रही हैं। जितिया व्रत के दिन भगवान जीमूतवाहन की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा-पाठ करने से सभी कष्टों से मुक्ति ...