शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए जितिन हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। पुलिस लगातार पूछताछ कर जल्द खुलासा करने के प्रयास में जुटी हुई है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर निवासी सुरेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र जितिन यादव की हत्या कर हत्यारों ने शव बोरी में बन्दकर मिर्जापुर ढाई मार्ग पर सड़क किनारे फेंक दिया था। मृतक का मोबाइल, टार्च व अन्य सामान गायब था। पुलिस बीते एक सप्ताह से लगातार हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की कई टीमें अलग अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस मिले सुराग के आधार पर गांव के तालाब के पानी को खाली करा रही है। पता चला है कि मृतक का मोबाइल हत्यारों द्वारा तालाब में फेंक दिया गया था। इस सम्बन्ध में सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि हत...