शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने आवास पर जनता और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी योजना का लाभ लेने में कहीं कोई अड़चन आ रही हो तो वे सीधे संबंधित अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें। सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम कर रही है और हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन...