पीलीभीत, जुलाई 21 -- बिलसंडा, संवाददाता। केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने किसानों की शिकायत के बाद छुट्टा गोवंशों के संरक्षण के निर्देश दिये हैं। शनिवार को मिघोना गांव में नवीन ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे जितिन से किसानों ने कहा कि खेत से लेकर सड़कों तक आवारा गोवंश हैं। दिन रात फसलों की रखवाली करनी पड़ती है। पशुओं के हमले में कई बार किसानों की जान तक चली जाती है। पशुओं के संरक्षण के बिना खेती-किसानी उनके घाटे का सौदा है। मोहभंग हो रहा है। जिसके बाद जितिन ने मंच पर ही पहले एसडीएम व बाद बीडीओ को बुलाया। बोले, 24 घंटे में आसपास के पशुओं को पकड़वाकर उनको गोशाला में संरक्षित कराएं। अफसरों से कहा, किसानों की दिक्कतों को समझें। कृषि प्रधान देश भारत के किसान की ही दुखी होंगे तो कैसे फसलें अच्छी होंगी। इसके अलावा बिलसंडा के गांव तुलापुर क...