मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति सदस्य सह किशनगंज सांसद मो. जावेद ने तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने पार्टी के जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार प्रदेश को जदयू-भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने को कृत संकल्पित है। पार्टी इस बार महागठबंधन के अन्य दलों के साथ सामंजस्य बनाते हुए जिताऊ सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी। कहा कि पार्टी जहां खुद को मजबूत समझेगी वहीं उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भी इसके लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। इसके लिए आपसी मतभेदों को भुलाकर काम करना होगा। एक-एक कार्यकर्ताा को अपने आसपास से सभी घरों के मुखिया के अलावा उनम...