समस्तीपुर, अप्रैल 15 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्मिरा पंचायत के वार्ड 10 में सोमवार की देर रात एक मुर्गी फार्म में आग लग गयी। इससे फार्म में पल रहे करीब दो सौ से ढाई सौ चूजा जल गये। वहीं फार्म में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। आग की लपेट कुछ लोगों ने देखा तो दर्जनों ग्रामीण ने मिलजुलकर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया गया तब-तब फार्म में सभी कुछ जलकर राख हो गया था। फार्म के संचालक मो. अब्बास ने बताया की रात के करीब तीन बजे में एक पड़ोसी ने मुझे जगाया और बोला की आपके मुर्गी फार्म में आग लग गया है। इस फार्म में करीब ढाई सौ चूजा पाला जा रहा था। उसने कहा कि किसी ने जानबूझ कर फार्म में आग लगा दिया है। इस अगलगी में करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर कर्मचारी ने पहुंचकर रिपोर्ट ले...