मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी, निज संवाददाता। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विभाग के सहयोग से गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को हुई। उद्घाटन अवसर पर नेशनल अवार्डी विभा देवी की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। इस कार्यक्रम के तहत 50 दिनों तक 30 युवा महिला कलाकारों को गोदना पेंटिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी। गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित इस प्रशिक्षण का उद्घाटन हस्तशिल्प विभाग, भारत सरकार के एचपीओ अमित कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि गोदना पेंटिंग जैसी परंपरागत कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाना समय की मांग है। आयोजक संस्था ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्ठीनाथ झा ने बताया कि जितवारपुर और रांटी की 30 महिला कलाकारों का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया है। जो सभी अनुसूचित जाति की है। मौके पर कुमारी चंदा, उर्मिला देवी...