नई दिल्ली, जून 23 -- ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हवाई हमलों का बदला लेने की शुरुआत कर दी है। जिस तरह अमेरिका ने मिसाइलों और बमों से ईरान के नतांज़, फोर्दो और इस्फहान जैसे संवेदनशील परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, ठीक वैसे ही ईरान ने अब कतर में मौजूद अमेरिका के सबसे बड़े वायुसेना अड्डे अल-उदीद पर मिसाइलें दाग दीं। ईरान के इस कदम ने पश्चिम एशिया में जंग को और गहरा कर दिया है। ईरान के शीर्ष सुरक्षा निकाय "सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल" ने हमले के बाद बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसके सशस्त्र बलों ने कतर स्थित अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर जितनी मिसाइलें दागीं, वह संख्या ठीक उतनी ही थी, जितने बम अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर गिराए थे। यह बयान अमेरिका के हमलों के जवाब में ईरान की तीव्र प्रतिक्रिया को दर्शाता है।हमले के बाद ...