नई दिल्ली, फरवरी 21 -- लेडी डॉन जोया खान आखिकार कानून के शिकंजे में आ चुकी है। कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की बेगम जोया खान को पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। 33 साल की जोया जितनी हसीन है वह उतनी ही खतरनाक भी है। जोया हाशिम बाबा के जेल जान के बाद से पूरे गैंग को संभाल रही थी। हत्या, लूट से लेकर ड्रग्स के काले कारोबार तक हाशिम बाबा के पूरे साम्राज्य को वह मालकिन के तौर पर संभाल रही थी। वह लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थी, लेकिन हर बार बच निकलती थी। वह पूरे गैंग बेहद सावधानी से संभाल रही थी और पूरी कोशिश करती थी उसकी प्रत्यक्ष भूमिका सामने ना आए। गैंग चलाने में उसकी भूमिका को लेकर पुलिस को शुरुआत से पूरी आशंका थी, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई मजबूत केस नहीं बन पा रहा था। अब पुलिस ने उसे रंगे...